अन्य ख़बरें

CG – नया भारत.लाइव के ख़बर का असर हटाए गए देव गांव आवास मित्र अनीश खांडेकर लगा था ये आरोप हमने प्रमुखता से लगातार लगाया था ख़बर जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवगांव और दर्रीघाट में आवास मित्र के रूप में कार्य कर रहे अनीश खांडेकर को पद से पृथक करने का आदेश जारी हो गया है बताते चले की इनकी शिकायत लगातार ग्रामीण और सरपंच के द्वारा किया गया था लिखित शिकायत में बताया गया था कि अनिश खांडेकर द्वारा खुद काम ना करके अपने भाई अमित खाडेकर के द्वारा काम कराया जाता था असल में अनीश खांडेकर ही आवास मित्र की पोस्ट पर पदस्थ थे पर उनकों किसी ने अभी तक काम करते नहीं देखा था उनकी जगह उनका सगा भाई अमित खांडेकर लगातार दर्रीघाट और देवगांव में कार्य करते देखे जा रहे थे जिसकी शिकायत विगत दिनों ग्रामीणों द्वारा की गई थी इसके अलावा देवगांव सरपंच ने इन पर जियों टेक के नाम पर ग्रामीणों से अवैध नगदी वसूली का आरोप लगाकर बिलासपुर में उच्च अधिकारीयों से भी शिकायत किया था इसके बाद जांच टीम देवगांव पहुंची और जांच कर आरोप सही पाए जाने पर इनको पद से हटा दिया गया हैँ।

नया भारत.लाइव नें प्रमुखता से लगाया था ख़बर…

आपको बताते चले की आवास मित्र की लगातार मिल रही शिकायत के बाद प्रदेश के सबसे तेज तर्रार न्यूज़ पोर्टल नया भारत.लाइव नें इस खबर को लगातार प्रमुखता से लोगों के बीच और अधिकारियों कों अवगत कराते हुए लगाया था जिसके बाद आवास मित्र अनिश खांडेकर कों हटाया गया हैँ।

Related Articles

Back to top button