जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG:साजा ब्लाक के पूर्व माध्यमिक शाला रानो में मनाया गया छत्तीसगढ़ का प्रमुख पारम्परिक त्यौहार हरेली. बताया गया महत्त्व एवं उद्देश्य

साजा विधानसभा क्षेत्र रानो में संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में मनाया गया हरेली त्यौहार

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:साजा विकास खण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो में छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्यौहार हरेली बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर सर्वप्रथम माँ शारदे एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की गई। संस्था के प्रमुख श्री किशुन राम साहू ने इस पर्व के उद्देश्य एवं महत्व को स्पष्ट किया।सभी शिक्षकों ने बच्चों को इस पर्व को अच्छे से मनाने के लिए अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन ने बताया कि यह प्रमुख पर्व सावन माह की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है।यह किसान भाईयों का प्रमुख पर्व है जो कि खुशहाली का प्रतीक है।क़ृषि उपकरणों एवं माटी की पूजा की जाती है तथा चीला रोटी बनाया जाता है।साथ ही शिक्षिका ने इस पर्व को बहुत ही अच्छे से मनाने के लिए सभी को शुभकामनायें दी इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक किशुन राम साहू,समस्त शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button