विधायक राजेश अग्रवाल की पहल से अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए मिली 49.41 करोड रुपए की स्वीकृति ।
Due to the initiative of MLA Rajesh Agarwal, Rs 49.41 crore was sanctioned for the development work of Ambikapur assembly constituency
“”नयाभारत सरगुजा सितेश सिरदार””):–
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए विधायक राजेश अग्रवाल की पहल से 1000 सीटर अत्यधिक ऑडिटोरियम, रेलवे स्टेशन से अंबेडकर चौक तक सड़क निर्माण, सेंट्रल लाइब्रेरी सहित अन्य भवनों का निर्माण कार्य के लिए राज्य सरकार से 49.41 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के निरंतर प्रयासों से लगातार अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य किया जा रहे हैं। अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम में अधोंसंरचना मद से 300 लाख से दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन निर्माण कार्य , 2014.93 लाख से राजमोहिनी में 1000 सीटर ऑडिटोरियम निर्माण, नगरोत्थान मद से 1245.39 लाख से रेलवे स्टेशन से अंबेडकर चौक ( मनेंद्रगढ़ रोड) सड़क निर्माण 5 किलोमीटर लोक निर्माण विभाग से स्वीकृत होने के कारण संशोधित कर मां महामाया कॉरिडोर निर्माण कार्य, 239.20 लाख से अन्य अतिरिक्त निर्माण कार्य 1182.28 लाख से सेंटर लाइब्रेरी सह रीडिंग जोन 500 सीटर निर्माण कार्य होना है।विधायक राजेश अग्रवाल के द्वारा शासन से समन्वय और क्षेत्र की प्राथमिकताओं के अनुरूप तैयार की गई योजनाओं का सार्थक परिणाम मिल रहा है। अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम में निर्माण कार्यों से अंबिकापुर के समग्र विकास को नई दिशा और गति मिलेगी।