बहतरा पहुंची तीन सदस्यों की जाँच टीम ग्रामीणों का बयान दर्ज कर लौटी वापस आवास प्लस सर्वे के नाम पर वसूली का रोजगार सहायक पर हैँ आरोप पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर कलेक्टर से बहतरा रोजगार सहायक सरिता यादव के खिलाफ हुए शिकायत को लेकर आज मस्तूरी जनपद पंचायत से तीन सदस्यों की जांच टीम बहतरा पहुंची जिसमे महिप रंगारी उप अभियंता शमशुन निशा सहायक विकास विस्तार अधिकारी प्रकाश देवांगन तकनीकी सहायक शामिल थे जिन्होंने ग्रामीणों का बारी-बारी से लिखित बयान दर्ज किया और बंद लिफाफे में जांच रिपोर्ट अपने साथ ले गए लोग अब उस दिन का इंतजार कर रहें हैँ जब इसकी रिपोर्ट आएगी आपको बताते चले कि बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण से बहतरा रोजगार सहायक सरिता यादव के खिलाफ आवास प्लस सर्वे के नाम पर पैसा लेने का आरोप हैँ मालूम हो कि इससे पहले मस्तूरी जनपद पंचायत के ही लोहर्सी ग्राम पंचायत में आवास मित्र प्रिंसी कोसले पर भी अवैध वसूली का आरोप लगा था तब मस्तूरी के एसडीएम से लिखित शिकायत कर ग्रामीणों ने प्रिंसी कोसले को हटाने लिखित शिकायत किया था जिसकी जांच तो हो गई है पर रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है और ना ही प्रिंसी कोसले पर कोई एक्शन लिया गया है अब यही बात बहतरा में भी हैँ यहां भी रोजगार सहायक पर आवास प्लस सर्वे के नाम पर पैसा लेने का आरोप है यहां भी जांच पूरी हो गई है पर इसका रिपोर्ट कब तक आएगा यह देखना होगा वही बिलासपुर कलेक्टर नें 3 दिनों में जांच कर सब कुछ साफ करने आदेश दिया हैँ।