छत्तीसगढ़

मस्तूरी के अमलडीहा में एनीकट के निर्माण में लगे कर्मचारी की हाईवा में दबकर हुई मौत ठेकेदार पर लापरवाही के लग रहे इल्जाम पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा के अंतिम छोर में स्थित ग्राम पंचायत अमलडीहा में शिवनाथ नदी में एनीकट निर्माण का काम शुरू ही हुआ था कि मिट्टी डंप करते समय एक मजदूर की मौत हो गई है चश्मदीद ग्रामीण बताते हैं कि हाईवा में मिट्टी भर भर कर यही गांव के पास से लाया जा रहा था जिसको खाली करते समय हाइवा क्रमांक cg 15 d 2220 मिट्टी भरकर लेवलिंग करने के लिए वही खाली करा रहे पीछे खड़े मजदूर की गाड़ी के निचे आने से मौक़े पर ही मौत हो गई है मिट्टी खाली करते समय ड्राइवर की चूक से खाली करा रहे मजदूर हाईवा के नीचे दब गया जिससे उसकी मौत हो गई है हाईवा ड्राईवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है ये घटना शाम 6:40 के आसपास की बताई जा रही हैं पचपेड़ी पुलिस की 112 मौक़े पर जरूर पहुंच गई हैं मरने वाले की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हुई थी इसमें ठेकेदार की घोर लापरवाही भी सामने आई है अंधेरा होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा मिट्टी डंप कराया जा रहा है जिसके कारण यह घटना घटी है।

Related Articles

Back to top button