
नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार:–छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार अभियान के तहत क्षेत्र के आवेदको ने दो एवं चार पहिया वाहनों के लिए लाईसेंस बनाये जाने की मांग किया था।खास कर वाहन चलाकर जीवकोपार्जन करने वाले युवा वर्ग ने अभियान के जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सम्मुख दरखास्त पेश कर लाईसेंस बनाने आग्रह किया था । सुशासन तिहार मेंप्राप्त आवेदनों पर अमल करते हुए निर्धारित तिथि 23 अप्रेल दिन बुधवार को जंप कार्यालय लखनपुर के मनरेगा शाखा में परिवहन विभाग के निर्देश पर आवेदको से आवेदन मंगाकर आनलाइन 90 आवेदकों का लाइसेंस बनाया गया।
जिसमे महामाया परिवहन सुविधा केंद्र गोधनपुर एवं प्रिंस परिवहन सुविधा केंद्र अम्बिकापुर के टीम ने परिवहन निरीक्षक मिथलेश वर्मा के मार्गदर्शन में आवेदन के साथ 455/ रूपये शुल्क लेकर आवेदकों का लाइसेंस बनाया। लाईसेंस बनवाने लोगों की भीड़ लगी रही।लाइसेंस बनाने कार्य में रामस्वरूप गुप्ता, मयंक मिश्रा, मोहन कुमार केडरा आशिष मिश्रा शिवचंद गुप्ता आपरेटर शामिल रहे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक
लाइसेंस बनाने की अगले कड़ी में 24 अप्रेल दिन गुरुवार को उदयपुर ब्लाक में आवेदन लेकर लाइसेंस बनाया जायेगा ।





