पंचायत आम निर्वाचन में नवनिर्वाचित लखनपुर विकाशखंड सरपंचो के नामों की सूची हुई जारी।
List of names of newly elected Lakhanpur Vikashkhand sarpanches in Panchayat general elections released
लखनपुर सितेश सिरदार:-जंप क्षेत्र के 74 ग्राम पंचायतों के लिए पहले चरण का आम चुनाव 17 फरवरी को सम्पन्न हुआ। 172 बनाये गये सभी पोलिंग बूथों में शांति प्रिय तरीके से मतदान सम्पन्न हुई। 3 ग्राम पंचायत में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुये हैं वहीं ग्राम पंचायत जोधपुर में अभ्यर्थीयो द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किये जाने कारण पंचायत रिक्त रहा। नियमानुसार चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर निर्वाचन कराये जायेंगे। त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव में निर्वाचित 18 जंप सदस्य,73 सरपंच, तथा निर्वाचित 970 वार्ड पंचों के नाम की घोषणा कर दी गई है, नतीजा आने के बाद विजयी हुये पंच सरपंच तथा जंप सदस्यों को प्रमाण पत्र जारी करने के बाद किस ग्राम पंचायत से सरपच पद पर कौन निर्वाचित हुआ है आइये तहसील से जानते कौन बना गांव का मुखिया सरपंच