CG – जलभराव की समस्या पर तत्काल कार्रवाई : महापौर ने कराया कच्ची नाली से निकासी का इंतजाम…

जलभराव की समस्या पर तत्काल कार्रवाई
महापौर ने कराया कच्ची नाली से निकासी का इंतजाम
जगदलपुर। लगातार बारिश के चलते शहीद पार्क एवं लालबाग स्थित सनसिटी कॉलोनी में उत्पन्न जलभराव की समस्या को देखते हुए महापौर संजय पाण्डे के नेतृत्व में आज नगर निगम की टीम ने तत्काल निरीक्षण कर समस्या का समाधान किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, कार्यपालन अभियंता गोपाल भारद्वाज, इंजीनियर अमर सिंह एवं सब इंजीनियर अमन सहित संबंधित अमला उपस्थित रहा।
हाल ही में हुई मूसलाधार वर्षा के बाद शहीद पार्क एवं लालबाग सनसिटी क्षेत्र में पानी जमा हो गया था, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नागरिकों की सूचना पर महापौर संजय पाण्डे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निगम की तकनीकी टीम के साथ स्थल निरीक्षण किया और जलभराव की गंभीरता को देखते हुए पानी निकासी के लिए यहां कच्ची नाली खोदी गई।
नगर निगम की टीम द्वारा मौके पर ही कार्य शुरू करते हुए प्रभावित इलाकों में कच्ची नाली खोदकर वैकल्पिक जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई, जिससे जलभराव की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। महापौर ने कहा कि नागरिकों की समस्या हमारी प्राथमिकता है, और नगर निगम पूरी तत्परता से हर समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित करेगा।
नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई एवं नालियों की नियमित निगरानी हेतु विशेष टीम गठित की जा रही है, जिससे आगामी बारिश के दौरान नागरिकों को परेशानी न हो।
नगर निगम द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों ने संतोष जताया एवं महापौर सहित निगम टीम का आभार व्यक्त किया।