सरकारी जमीन का बंदरबाँट जारी पटवारी और तहसीलदार आंख बंद कर रहें काम टांगर में फिर हुआ खेल 3.50 एकड़ शासकीय जमीन हुआ प्राइवेट एसडीएम से शिकायत पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी क्षेत्र में पटवारी और तहसील कार्यालय में बैठे तहसीलदारों के गैर जिम्मेदारी से किए गए कार्यों से सरकारी जमीनों को भी प्राइवेट कर नाम में चढाकर सरकार को भारी भरकम चूना लगाने का काम लगातार चल रहा है गिधपुरी,बहतरा,में एक पटवारी जो अब मस्तूरी में नहीं बल्कि दूसरे ब्लॉक में अपना ट्रांसफर कर चुका है ने कई एकड़ सरकारी जमीन को अपने रिश्तेदारों को भेंट कर दिया जिसकी शिकायत जिला में की गई हैँ वही दूसरा मामला पचपेड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले केंवटाडीह टांगर का है जहां सरकारी जमीन जो लगभग 3.50 एकड़ हैँ कों पटवारी से सांठ गांठ कर बाबूलाल पिता पंचराम के द्वारा अपने नाम में चढ़ा लिया गया जिसकी शिकायत गांव के ही महेंद्र सिंह पिता धरम सिंह द्वारा 28,3,25 कों मस्तूरी अनुविभागीय अधिकारी से शिकायत कर जमीन को पुनः शासकीय करने के लिए आवेदन किया गया है ताज्जुब तो तब होता है जब तहसील में बैठे बड़े अधिकारी जिस जमीन में किसी प्रकार का विवाद नहीं होता उसको जबरदस्ती दो से तीन महीना लटका देते हैं और ग्रामीण चक्कर काटते रहते हैँ और जिन जमीनों में विवाद होता है उनको आंख बंद करके अप्रूव कर दे रहे हैं आखिर यह सब किसके सह पर हो रहा है।
आइए जानें क्या लिखा हैँ आवेदन में और किसपर लगा हैँ आरोप….
महेंद्र पिता धरम सिंह के द्वारा लिखित आवेदन में बताया गया हैँ कि बाबुलाल पिता पंचराम द्वारा पटवारी से सांठगांठ कर ग्राम केंवटाडीह (टा.) का
ख. न.31 में से 3.50 एकड़ भूमि खसरा नं. 31/3 में दर्ज करा लिया था जिसका मेरे द्वारा जानकारी होने पर न्यायालय अतिरिक्त कलेटर विलासपर में शिकायत किया गया था यह कि अतिरिक्त कलेक्टर महोदय ने संपर्ण परिस्थिति में सूनवाई करते हुए प्रनःशासन में शामिल करने हेतु आदेश किया था जिसकी कापी तहसील को दिया गया था
4. यह कि वर्तमान में बाबुलाल पिता पंचराम की मृत्य हो गई है उसका लड़का कमललाल निराला एवं जितेन्द्र कुमार के द्वरा फौती दर्ज एवं भूमि का विक्रय करने के लिए पटवारी तहसीलदार के चक्कर काट रहे है। यदि दोनो व्यक्ति फौती दर्ज एवं विक्रय करने में सफल हो जाते है तो मेरा समय एवं शासन का बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा।
5. अतः श्रीमान् से प्रार्थना है कि सुनवाई करते हुए पटवारी को प्रतिवेदन देते हुए उपरोक्त भूमि को बाबुलाल के स्थान को पूर्ववत शासकीय भूमि में यथावत किए जाने के आदेश पारित करें