छत्तीसगढ़

CG – सफाई अभियान लगातार चलाया जा रहा : शहर को स्वच्छता में नंबर वन लाने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा…

जगदलपुर। शहर को स्वच्छता में नंबर वन लाने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है। सफाई अभियान लगातार चलाया जा रहा है। महापौर अपनी पुरी टीम के साथ इस बात की चिंता कर रहे हैं कि जगदलपुर स्वच्छता में नंबर वन कैसे आए? महापौर संजय पाण्डे ने आज शाम जनप्रतिनिधि, स्वच्छता एम्बेसडर सहित निगम स्टाफ की बैठक टाउन हॉल में ली।

उन्होंने बताया इंदौर शहर पिछले सात सालों से ग्रीन सिटी के रूप में जाना जा रहा है। इसी तर्ज पर हमारे शहर को भी स्वच्छता में टॉप पर लाना हमारा उद्देश्य है। पिछले दिनों इंदौर में दो दिवसीय कार्याशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी महापौर, आयुक्त, इंजीनियर शामिल हुए। इस कार्यशाला से काफी कुछ सिखने को मिला। संजय पाण्डे ने शहरवासियो से अपिल किया कि वे सुखा व गीला कचरा छांट कर दें।

सभी पार्षद अपने वार्डवासियों से निवेदन करें कि वे कचरा संग्रहण करने आए स्वच्छता दीदीयों का पूरा सहयोग करें। हम अपने घरों में सूखा व गिला कचरा अलग अलग रखें। शहर को स्वच्छता के रैंकिंग में नंबर वन लाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, सामाजिक संस्था, आम नागरिक सहयोग करें।

महापौर ने शहर में सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए रणनीति तैयार की। शहर की साफ-सफाई अब इंदौर शहर की तर्ज पर होगी। इसको लेकर टाऊन हाल में योजना बनाई गई। कचरे के निष्पादन, डोर टू डोर कचरे का उठाव और सेग्रीग्रेशन कर हम जगदलपुर शहर को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं। संजय पाण्डे ने कहा जगदलपुर नगर निगम इंदौर की सफाई व्यवस्था से प्रेरणा लेकर शहर को इसी तर्ज पर पहचान दिलाएगा।

बैठक में शहर के लोगों से सफाई व्यवस्था संबंधी सुझाव भी लिए गए। बैठक में निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, निर्मल पानीग्राही, लक्ष्मण झा, योगेंद्र पांडे, संजय विश्वकर्मा, सुरेश गुप्ता, संग्राम सिंह राणा, रामनरेश पाण्डे, त्रिवेणी रंधारी, कलावती कसेर, पार्षद श्याम सुंदर बघेल, गायत्री बघेल, बसंती समरथ, आशा साहू, पारुल बोथरा, उर्मिला यादव, उमा मिश्रा, रोशन सिसोदिया, नेहा ध्रुव, सुधा मिश्रा, लक्ष्मी कश्यप, रंजीता पानीग्राही, झरना मोहंती, निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button