छत्तीसगढ़

कवर्धा के खैरवार गांव में नाबालिग की हत्या से सनसनी गले में सब्बल फंसा मिला शव, दुष्कर्म की भी आशंका।

कवर्धा/जिले के खैरवार गांव में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव की 17 वर्षीय नाबालिग युवती की उसके ही घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि हत्यारे ने लोहे के सब्बल (धारदार रॉड) से युवती के गले पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश और भय का माहौल है।
परिवार वालों ने आशंका जताई है कि वारदात से पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया गया हो। इस आशंका की वजह यह है कि युवती का शव जिस अवस्था में मिला, वह संदेह पैदा कर रहा है। गले में सब्बल फंसा हुआ था और निचले हिस्से के कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे।

आज सुबह जब गांव के अधिकांश लोग खेतों में काम करने गए थे,उसी वक्त यह दर्दनाक घटना घटी। मृतका अपने छोटे भाई के साथ घर में अकेली थी। दोपहर करीब 12 बजे जब उसका भाई घर लौटा तो बहन को खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा देखा।

परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही कवर्धा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

कवर्धा एसपी धर्मेंद्र सिंह छवाई ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस की कई टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं।

एसपी ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि हो पाएगी।

इस बर्बर वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द हत्यारे को पकड़कर कठोर सजा दिलाई जाए।

Related Articles

Back to top button