छत्तीसगढ़

CG – स्कूल में फिर दिखी रहस्यमयी हरकतें, अचानक चीखने-चिल्लाने लगीं छात्राएं, एक-एक कर हुई बेहोश, प्रेत बाधा या मानसिक दबाव…. असमंजस में प्रशासन…..

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के स्कूल में एक ऐसी घटना हुई जिसने छात्रों और उनके परिजनों को बुरी तरह डरा दिया है। यहाँ स्कूल में एक-एक करके बेहोश तीन छात्राएं अचनाक बेहोश हो गयी। इतना ही नहीं छात्राएं अजीब तरह से चीखने-चिल्लाने भी लगी।

एक एक कर बेहोश हुई तीन छात्राएं

घटना जिले के शासकीय हाई स्कूल तोरा (अंधियारखोर) की है। ग्राम तोरा की ही रहने वाली तीन छात्राएं हमेशा की तरह स्कूल गयी थी। रोजाना की तरह सब कुछ सामान्य था। लेकिन कुछ देर बाद एक छात्रा स्कूल अजीबोगरीब हरकत करने लगी। जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगी. अपने हाथ पैर पटकने लगी. जोर जोर से हंसने लगी। उसे दो और छात्राएं भी अजीबोगरीब हरकत करने लगी। इसके बाद तीनों एक एक करके बेहोश हो गयी।

इस घटना से अन्य बच्चे डर गए। स्कूल में इस घटना से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन को दी गयी। जिसके बाद इसकी जानकारी तत्काल स्वास्थ्य विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही चिरायु की टीम स्कूल पहुंची और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ ले जाया गहड़कंप मच गया। तीनों बच्चियों की ब्लड सैंपल भी ली गयी। लेकिन जाँच में सब नॉर्मल रहा। इलाज के बाद छात्रों को घर भेज दिया गया है।

वहीँ, छात्राएं बेहोश क्यों हुई और उनका व्यवहार ऐसा क्यों था पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग व स्कूल प्रबंधन की टीम जांच के गाँव भेजा जायेगा। हालाँकि इस घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है।

गांव से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तीसरी बार हुई है। इससे पहले टीचर किराए के वाहन में बच्चो को अस्पताल लेकर आए थे। स्कूल की छुट्टी के बाद एक बार स्कूल कैंपस को प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए स्थानीय स्तर पर प्रयास किया गया है जिससे बच्चो के मन से भय निकले इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। कुछ ऐसे ही स्थिति मिडिल स्कूल में भी बताई जा रही है, लगातार हो रहे इस घटना को लेकर छात्रों में दहशत है।

Related Articles

Back to top button