बूढीखार के परघनिया मंदिर प्रबंधन द्वारा प्रांगण में जनप्रतिनिधियों व शिक्षकों कों स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मानित ये रहें उपस्थित पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर मस्तूरी//नवरात्री के पावन पर्व पर देव नगरीय मल्हार से लगे ग्राम बूढ़ीखार में परघनिया मंदिर के प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा युवा जनपद सदस्य एवं सरपंचों कों स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मंदिर परिसर में जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे,बूढ़ीखार सरपंच दीपक लहरें,ओखर सरपंच ललिता लक्ष्मी यादव,बूढ़ीखार शा.हाय.सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य के.आर.रजक.बद्री प्रसाद देवांगन मध्य नगरिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य पीके वैष्णव,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बूढ़ीखार के प्रधान पाठक बी.पी.थवाईत, परघनिया मंदिर के अध्यक्ष बाल मुकुंद वैष्णव,एवं सदस्य भारत थवाईत,दीपक गुप्ता,मंदिर के पुजारी एवं गणमान्य नागरीक उपस्थित रहे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की जनता के लिए भगवान से सुख समृद्धि की कामना करते हुए कहा की हम सभी कों इतनी पावन क्षण में यहा आने का मौका मिला ये हमारे लिए शौ भाग्य की बात हैँ लगातार जनता जनार्दन की उन्नति हो ऐसी कामना करते हैँ आगे कहा कि हम जनता की लगातार 5 साल तक निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध क्षेत्र की जनता हमारे पास जिस भी समस्या कों लेकर आएगी या हमारे संज्ञान में लाएगी हम उसका पूरी शक्ति से भीड़ कर दूर करने का काम करते रहेंगे।