भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की जनता आज अपने लोकप्रिय सांसद दामोदर अग्रवाल का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाएगी
नगर विकास न्यास आज करेगी 467.55 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास
भीलवाड़ा। लोकसभा सचेतक व सांसद दामोदर अग्रवाल के जन्मदिवस पर आज 5 सितंबर 2025 शुक्रवार को भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सासंद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 7 बजे देव दर्शन से होगा। इसके बाद सुबह 7:30 बजे माधव गौशाला में गो माता को लापसी सेवा की जाएगीऔर उसके पश्चात प्रात: 9 बजे डॉ. राधाकृष्णन पार्क आरके कॉलोनी में शिक्षक दिवस पर डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन को माल्यार्पण कर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। सुबह 9:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर “एक पेड माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया जाएगा व सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आमजन एवं कार्यकर्ताओं से स्नेहिल भेंट कार्यक्रम अग्रवाल उत्सव भवन, रोडवेज बस स्टैंड के सामने आयोजित होगा। नगर विकास न्यास द्वारा इस दिन इस दी 467.55 लाख रुपए का शिलान्यास कार्यक्रम साँसद दामोदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर को पोस्टरों से रंग दिया है। भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा पदाधिकारी,जनप्रतिनिधी, कार्यकर्ता, पूर्व पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।