अन्य ख़बरें
लखनपुर क्षेत्र में लगातार 2 दिनों से तेज तूफान बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति ठप होने से क्षेत्र के लोग परेशान।
People of the area are troubled due to the disruption of electricity supply due to heavy storm and rain in Lakhanpur area for 2 consecutive days.
((नया भारत सितेश सिरदार लखनपुर सरगुजा)):–
सरगुजा जिला के लखनपुर क्षेत्र में लगातार दो दिनों से हो रही तेज आंधी तूफान और बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है,वही लखनपुर के वार्ड क्रमांक 1 में आज 3 जनवरी दिन रविवार को समय लगभग 3 बजे नीम का पेड़ विद्युत प्रवाहित तार में गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गया था, तथा लखनपुर वार्ड क्रमांक 12 सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति ठप से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है वही विद्युत विभाग के द्वारा बरसते पानी में मेंटेनेंस कर रहे हैं,