छत्तीसगढ़

CG – मोबाइल पर बात कर रहा था शख्स, तभी अचानक आसमान से आई आफत, मौके पर गई जान…..

धमतरी। जिले के भटगांव में तेज बारिश और गरज-चमक के बीच एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक मोबाइल पर बात कर रहा था।

घटना धमतरी जिले के भटगांव की है। स्थानीय रहवासी रोहित सिन्हा काम से लौटने के बाद रात में अपने घर के पीछे बाड़ी में लगाए जा रहे टाइल्स का काम देखने गया था। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आसमानी बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर उसका मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया, और युवक जमीन पर गिर पड़ा।

बिजली गिरने की तेज आवाज़ सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। युवक की हालत को देखते हुए पड़ोसियों की मदद से तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Related Articles

Back to top button