छत्तीसगढ़

CG – बंद बोरे में मिली युवक की लाश, FSL टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस, जताई जा रही ये आशंका…..

रायपुर। शहर के उरला थाना इलाके में उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई जब कुछ लोगों ने बोरे में बंद एक युवक की लाश देखी। इसकी सूचना फ़ौरन पुलिस को दी है। सूचना पाकर पुलिस भी एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची और पंचनामें की कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल रवाना किया।

सिर पर गंभीर चोट के निशान

प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या पत्थर से सिर कुचलकर की गई और इसके बाद शव को बोरी में भरकर मुख्य सड़क से कुछ दूरी पर फेंक दिया गया। मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपी तक पहुंचा जा सके।

पड़ोसी थानों में भेजी गई फोटो

अज्ञात शव की पहचान के लिए पुलिस ने पड़ोसी थानों को मृतक की तस्वीर भेजी है। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं और की गई और आरोपी शव को बोरी में भरकर सुनसान जगह पर फेंककर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button