CG – होटल के कमरे में मिली युवक की लाश, मचा हड़कंप, आत्महत्या या फिर…. जांच में जुटी पुलिस…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां आजाद चौक थाना क्षेत्र में स्थित हरदेव होटल के कमरा नंबर 203 में एक युवक का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। मृतक की पहचान रायगढ़ निवासी के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने होटल स्टाफ और स्थानीय लोगों को सकते में डाल दिया।
आजाद चौक थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि सुबह होटल स्टाफ ने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर डायल 112 की टीम को बुलाया गया। टीम ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए। युवक का शव पंखे से रस्सी के सहारे लटक रहा था। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए चीरघर भेज दिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कमरे में रखे बैग से लोन के दस्तावेज और कई फाइलें बरामद की गईं, जिसके आधार पर आशंका जताई जा रही है कि युवक कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था। थाना प्रभारी ने कहा, ऐसा लगता है कि आर्थिक तंगी और कर्ज की वजह से युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।