छत्तीसगढ़

CG – प्रिंसिपल की बर्बरता : राधे-राधे कहने पर प्रिंसिपल को आया ऐसा गुस्सा, मासूम बच्ची को बेरहमी से मारा, फिर मुंह पर चिपका दी टेप, महिला प्रिंसिपल गिरफ्तार…..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया। जिसने धर्मांतरण से जुड़े विवाद को और अधिक उग्र कर दिया है। दरअसल जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र के बागडुमर स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूल की प्रिंसिपल ईला ईवन कौलविन ने कथित तौर पर बर्बरता की। आरोप है कि बच्ची ने ‘राधे-राधे’ कहकर अभिवादन किया, जिससे नाराज प्रिंसिपल ने उसके मुंह पर टेप चिपका दिया और कलाई पर डंडे से मारा।

बच्ची के पिता प्रवीण यादव ने बताया कि स्कूल से लौटने के बाद बच्ची रोते हुए पूरी घटना सुनाई। शिकायत के बाद पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ बीएनएस धारा 115 (2), 299 और किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि जांच में पता चला कि बच्ची अंतर्मुखी है और अभिवादन के दौरान ‘राधे-राधे’ बोलने पर प्रिंसिपल ने गुस्से में यह कदम उठाया। टेप करीब 15 मिनट तक लगा रहा, जिससे बच्ची को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी।

घटना की जानकारी मिलने पर बजरंग दल समेत हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान स्कूल को बंद कर दिया गया। थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर ने बताया कि बच्ची की कलाई पर मारने के निशान मिले हैं, और प्रिंसिपल ने जानबूझकर उसे प्रताड़ित किया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button