CG – जेल में बंद कैदी ने दूसरे कैदी को दी जान से मारने की धमकी, भाई से वसूले लाखों रुपये, फिर जो हुआ…..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दुर्ग केंद्रीय जेल में बंद साई प्लास्टिक संचालक लोकेश पांडेय की हत्या की धमकी देकर उनके भाई से लाखों रुपये गए। पीड़ित अभिषेक पांडेय से धमकियों के जरिए 7 लाख 95 हजार रुपये और सोने की ज्वेलरी वसूली गई। पुलिस ने इस मामले में राजनांदगांव जेल में बंद आरोपी रवि विठ्ठल को गिरफ्तार किया है, जो जेल में रहते हुए भी मोबाइल फोन से धमकियां दे रहा था।
लोकेश पांडेय, जो कि साई प्लास्टिक नामक कंपनी के संचालक थे, पिछले तीन साल से हत्या के एक मामले में विचाराधीन कैदी के रूप में दुर्ग जेल में बंद हैं। उनके जेल जाने के बाद उनके छोटे भाई अभिषेक पांडेय ने कंपनी की जिम्मेदारी संभाली। इसी दौरान, राजनांदगांव जेल में 7 साल से बंद आरोपी रवि विठ्ठल ने अभिषेक को कॉल कर यह कहकर धमकाया कि वह जेल में ही लोकेश की हत्या करवा देगा।
रवि विठ्ठल ने अभिषेक को मानसिक रूप से परेशान करते हुए पैसों और गहनों की मांग की। उसकी धमकियों से डरे अभिषेक ने विशाल उड़िया नामक व्यक्ति को 5 लाख रुपये नकद और 2 लाख 95 हजार रुपये ऑनलाइन फोनपे के जरिए ट्रांसफर किए। कुल मिलाकर आरोपी ने 7.95 लाख रुपये वसूले।
19 जुलाई 2023 को दुर्ग न्यायालय में पेशी के दौरान, आरोपी रवि विठ्ठल ने अभिषेक पांडेय को कोर्ट परिसर में ही बुलाकर कहा कि वह विशाल और अपनी मां गुरमीत कौर, भाई परबदीप को 5 लाख रुपये नकद दे। इतना ही नहीं, 11 जुलाई को अपने बेटे के जन्मदिन पर उसने विशाल के जरिए पीड़ित से 2.780 ग्राम का सोने का चेन और 0.850 ग्राम का लॉकेट, जिसकी कीमत करीब 22,500 रुपये थी, गिफ्ट के तौर पर दिलवाया।
पुलिस ने अब कसा शिकंजा
शिकायत के बाद सुपेला पुलिस ने आरोपी रवि विठ्ठल को गिरफ्तार कर लिया है और उसे प्रोडक्शन वारंट पर राजनांदगांव जेल से भिलाई लाया गया है। इस मामले में पहले ही तीन अन्य आरोपियों। महेश्वरी बघेल उर्फ पूजा, गुरमीत कौर और विशाल सोनी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि जेल में रहते हुए रवि विठ्ठल को मोबाइल कैसे मिला और इस पूरे वसूली नेटवर्क में जेल स्टाफ की कोई मिलीभगत तो नहीं थी।