छत्तीसगढ़

CG – वेलुवन बुद्ध विहार जगदलपुर में आज बुद्ध जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया…

वेलुवन बुद्ध विहार जगदलपुर में आज बुद्ध जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जगदलपुर। इस अवसर पर ध्वजारोहन, त्रिशरण, बुद्ध वंदना, धम्म वंदना, संघ वंदना सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस अवसर पर महापौर संजय पाण्डे उपस्थित हुए। उन्होंने कहा भगवान बुद्ध के बताएं रास्ते पर चलें। उन्होंने पूरे विश्व को जो मार्गदर्शन दिया है करुणा का, शांति का उसी के बताएं रास्ते पर हम सभी को चलना है।

इस अवसर पर नगर निगम के स्पीकर खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, राजपाल कसेर, शशि नाथ पाठक, वीरेन्द्र जोशी, पीडी मेश्राम, कुंदन रामकर, विजय बोरकर, डॉक्टर मनीष मेश्राम, धर्मेंद्र मेश्राम, सुचित्रा रंगारे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button