मध्यप्रदेश

व्यापार का धर्म होता है कि मुनाफा कम कमाओ और शुद्ध चीज दो – बाबा उमाकान्त महाराज

व्यापार का धर्म होता है कि मुनाफा कम कमाओ और शुद्ध चीज दो – बाबा उमाकान्त महाराज

हरे निशान के बावजूद शाकाहार की गारंटी नहीं।

उज्जैन (मध्य प्रदेश)। परम सन्त बाबा उमाकान्त महाराज ने उज्जैन में आयोजित होली के सतसंग कार्यक्रम में कहा कि व्यापार का धर्म होता है कि मुनाफा कम कमाओ, शुद्ध चीज दो, लोगों को अंधेरे में मत रखो, धोखा मत दो, बेईमानी मत करो। लेकिन व्यापारी लोग क्या करने लग गए? मिलावट करने लग गए और मन में उनके खोट है। सरकार तो बहुत प्रयास करती है, शाकाहारी और मांसाहारी का सिंबल (निशान) भी बना: हरा और लाल। अब निशान तो बना देते हैं लेकिन उसमें मिलावट रहती है। कौन सी चीज की मिलावट रहती है? जो अंग्रेजी में लिखी रहती है, ऐसी भाषा में लिखी रहती है कि जिसका अर्थ भी आप नहीं निकाल सकते हो और जब किसी तरह से पता लगाओगे तब आपको उसका अर्थ मिल पाएगा। तो आप तो समझते हो ये शाकाहारी चीज है लेकिन उसमें मिलावट रहती है। मिलावट रहने से असर आता है। खून में मिलावट हो जाती है और बुद्धि खून से ही जुड़ी हुई है, तो खून जब दूषित हो गया तो उसी हिसाब से बुद्धि हो जाती है, उसी हिसाब से विवेक खत्म हो जाता है।

बाजारों में बहुत सारी स्वास्थ्य खराब करने वाली खाने-पीने की चीजें आ गई।

ऐसी चीजें आ गईं जो भूख को ही खत्म कर देती हैं। उसमें मिर्च मसाला या तेज तरार इस तरह की नशीली चीजों को डाल देते हैं कि उसी को खाने की आदत बन जाती है। जब बच्चे कहते हैं हमारे लिए ये लेते ही आना, तो कहते हो अगर नहीं ले चले तो बच्चे नाराज हो जाएंगे, झगड़ा करेंगे, रोएंगे। तो लाते तो बच्चों के लिए हैं, लेकिन एक दिन अगर उसको चख कर देख लिया, तो उसी का चस्का पड़ जाता है और वही चीज खाते हैं। देखो! नौजवानों का, बच्चों का स्वास्थ खराब हो रहा है। दवा भी आप खिला देते हो, लेकिन दवा की भी कोई गारंटी नहीं है कि यह सही दवा है या गलत दवा है। जब मिलावट हर चीज में देखने को मिल रही है तो कैसे इसको माना जाए कि रोग को भी दवा ठीक कर देगी।

गौ आधारित कृषि से शुद्ध भोजन और उत्तम स्वास्थ्य

गौ का गोबर हमेशा गुणकारी है। उसका मूत्र भी गुणकारी है और दूध तो अमृत तुल्य है। यदि किसान गौ पालेंगे तो गोबर होगा जिसको खेत में डालेंगे तो उससे जो अन्न पैदा होगा, वह शुद्ध होगा। अगर उसमें कोई इस तरह की चीज नहीं डालोगे जिससे यह जहरीला हो जाता है, तो बढ़िया शुद्ध चीज निकलेगी। वह जो शुद्ध चीज निकलेगी, उसको खाओगे तो स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

Related Articles

Back to top button