छत्तीसगढ़

CG – पिटीसपाल से पिढ़ापाल को जोड़ने वाली सड़क हुआ खराब…

पिटीसपाल से पिढ़ापाल को जोड़ने वाली सड़क हुआ खराब

फरसगांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के जनपद पंचायत बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तितरवंड आश्रित ग्राम पिटीसपाल से पिढापाल को जोड़ने वाली सड़क इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है जगह जगह पर गड्ढे और आसपास बड़े बड़े पत्थर निकलने से ग्रामीणों को इस रास्ते में जाने पर परेशानी हो रही है।

खासकर गम्हरी साप्ताहिक बाजार जो रविवार को होता है और कभी भी बड़े हादसे होने की सम्भावना बनी हुई है इसी रास्ते से अधिकारी भी होकर गुजरते हैं खास बात तो ये है कि यह रास्ता जंगलों के बीच होकर सीधे बडबत्तर, हरवेल, बालेंगा, पिढ़ापाल, गम्हरी, धामनपुरी, पिटीसपाल इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं और सूचना पटल भी गायब हो गया है किसी भी प्रकार का कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button