CG – जलसो में पछली पकड़ने गए सरपंच पति का गहरी लबालब भरे बैगा तालाब में फिसला पैर डूब कर निधन पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के पचपेड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जलसों में बीते गुरुवार को गांव के मुखिया जो नव निर्वाचित सरपंच शिवकुमारी मरकाम के पति बेदराम मरकाम बैगा चौरा तालाब में मछली पकड़ने के दौरान डूब गए जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
घर से वे तक़रीबन 12 बजे मछली पकड़ने जाने की बात बोल कर निकले थे पर घर वालों नें वापस नहीं लौटने पर आसपास तलास किया नहीं मिलने पर डूबने की आशंका में तालाब में तलाश के दौरान पानी के अंदर से उनको निकाला गया तब तक वो दम तोड़ चुके थे ये घटना तक़रीबन 1 बजे की बताई जा रही है।
आपको बताते चलें की लगातार हो रहीं बारिश के कारण क्षेत्र में खेत तालाब जलमग्न हो गया है जहाँ से मछली ऊपर की ओर निकल कर आ रही है और वही मछली पकड़ने के दौरान ये घटना घटी इस घटना के बाद गाँव में सन्नाटा छा गया और सभी दुखी हो गए बताया जाता है की बेदराम मरकाम बहुत हीं सरल और सहज़ ब्यक्तित्व के इंसान थे।
बेदराम मरकाम की पार्थिव शरीर क़ो अभी मस्तूरी लाया गया है पोस्ट मार्डम के लिए जिसके बाद उनके परिवार क़ो सौपा जाएगा।
नायभारत.लाइव की अपील
तेज बारिश के कारण क्षेत्र की नदी तालाब अपने उफान पर है इसलिए यहाँ जाने से बचे उफनते नदियों नालों या तालाबों क़ो क्रॉस ना करें जिंदगी सलामत तो सब सलामत जनहित में जारी।