युक्तियुक्तकरण से डूबान क्षेत्र के विद्यालय को मिला नया शिक्षक….

रायपुर: कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम कोदवारी, जो चारों ओर जंगल और पर्वतों से घिरा है, लंबे समय तक शैक्षणिक संसाधनों की कमी से जूझता रहा। बांगो बांध निर्माण के दौरान इस क्षेत्र के अनेक परिवारों की भूमि डूबान क्षेत्र में समा गई, जिससे आजीविका के सीमित साधन शेष रह गए। ऐसे हालात में गाँव के बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो, इसके लिए शासन द्वारा यहाँ प्राथमिक शाला की स्थापना की गई।
वर्ष 2005 में प्राथमिक शाला का दर्जा प्राप्त इस विद्यालय में लंबे समय तक केवल एक शिक्षक कार्यरत रहे, जिससे कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को एक साथ पढ़ाना चुनौतीपूर्ण रहा। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किए जाने से इस विद्यालय में एक अतिरिक्त शिक्षक की पदस्थापना की गई, जिससे यहाँ की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
प्रधानपाठक श्री दिवाकर सिंह के साथ अब श्री मानिक दास दीवान भी नियमित रूप से अध्यापन कर रहे हैं। विद्यार्थियों के अनुसार अब उन्हें प्रत्येक कक्षा के अनुसार बेहतर मार्गदर्शन मिल रहा है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नए शिक्षक के आगमन से विद्यालय में शिक्षा का स्तर बढ़ा है और बच्चों की पढ़ाई बेहतर हुई है।