भारत की टेस्ट कप्तान की तलाश पूरी इनकों मिला कमान हेड कोच और मुख्य चयनकर्ता की हामी जल्द हो सकता हैं आधिकारिक ऐलान पढ़े पूरी ख़बर
खेल//रोहित के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास के साथ ही भारत की टेस्ट क्रिकेट में नए कप्तान की तलाश हो रही हैं और कुछ रिपोर्ट की माने तो अब बीसीसीआई की ये तलाश पूरी हो गई है और टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया है।
खबरों के मुताबिक, इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर इस फैसले पर अपनी सहमति जता चुके हैं, और अब बीसीसीआई जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा करने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गिल की कप्तानी का ऐलान 23 या 24 मई को किया जा सकता है। इसी दिन मुंबई में चयन समिति की बैठक भी होने वाली है, जिसमें न सिर्फ नए कप्तान का ऐलान होगा, बल्कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का चयन भी किया जाएगा।
रिपोर्ट की मानें तो शुभमन गिल ने टीम प्रबंधन के कई सदस्यों से कप्तानी को लेकर बातचीत की है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान घोषित कर सकती है। उन्हें इस फैसले की जानकारी दे दी गई है। गिल पहली बार इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे।