छत्तीसगढ़
CG – भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का किया गया धूमधाम से विसर्जन गाजे बाजे की धुन पर खूब थिरके लोंग पढ़े पूरी ख़बर
सरायपाली शासकीय आईटीआई कॉलेज में बुधवार को स्थापित किया गया था जिसका विसर्जन शुक्रवार शाम को दर्राभाटा तालाब में किया गया
इस दौरान श्रद्धालु बाजे की धुन पर भगवान विश्वकर्मा का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे।
शासकीय आईटीआई कॉलेज में विश्वकर्मा पूजा का यह आयोजन वर्षों पुरानी परंपरा का हिस्सा है।
यह परंपरा क्षेत्र में धार्मिक आस्था और सामुदायिक एकजुटता का प्रतीक है,जिसका निर्वहन आज भी पूरी निष्ठा से किया जा रहा है।
इनका विशेष सहयोग रहा प्राचार्य सुरेंद्र शेष,घनश्याम साव,ज्योति साहू,रासीद खान,मिथलेश पटेल, खीरेंद्र पंडा,गजानंद भोई, सनमेत सूर्यवंशी,मुकेश,एवं पटेल सर एवं रूपेश कुमार तथा तेज सिंह सिदार सभी व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित थे