कहानी युवा सरपंच किरण नरेश पटेल की जो ईटा भठ्ठा में करते थे काम अब हैं बसंतपुर के मुखिया पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//कहानी बसंतपुर से नवनिर्वाचित सरपंच किरण नरेश पटेल की जो कई बार राजनीति में आना तो चाहते थे पर गाँव के कुछ लोंग अड़ंगा लगा कर बाहर कर देते थे पर मैं थका नहीं हारा नहीं प्रयास जारी रखा मेरे गाँव की विकास नहीं होनें के कारण मैं बहुत दुखी रहता था पर अब जनता जनार्दन ने मुझे मौका दिया है मैं पूरे 5 साल ईमानदारी के साथ सरकार की सभी योजनाओं पंचायत में लाकर गांव का विकास करूंगा सभी ग्रामीणों के सलाह मशवरा के साथ पंचायत और गांव का विकास करूंगा पक्ष और विपक्ष दोनों को साथ लेकर अधूरे पड़े कार्यो को पूरा करने का पूरा प्रयास करूंगा हमारे गाँव का रोड आज भी खस्ता हाल में पड़ा हुआ हैं उसको भी दुरुस्त कराया जाएगा मेरे यहाँ 5 सरपंच प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमे 2 मकुन्दपुर से थे और 3 केंडिडेट बसंतपुर से जब मैं आठवी कक्षा में पढ़ाई करता था तब से बीजेपी से जुडा हूं बीजेपी कि हिंदुत्व वादी राजनीति से शुरू से प्रेरित था शुरू से राजनीति में आकर गाँव कि विकास करने का सोच था पहले कुछ लोगों कि वजह से आगे नहीं आ पा रहा था पर इस बार युवाओं नें बहुत सहयोग किया और 21 वोट से विजयी हुआ मेरी जीत मैं अपने पूरी टीम और गाँव वालों कों समर्पित करता हूं महिला आरक्षित सीट होनें के कारण मेरी पत्नी कों चुनाव लड़वाया था और सभी नें सहयोग देकर मुझे मुखिया बनाया हैं और आगे सब के साथ मिलकर गाँव का विकास करेंगे।