छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला

बेमेतरा NHM कर्मचारियों का हड़ताल 18वें दिन भी जारी.. बर्खास्तगी नोटिस से नाराज कर्मचारियों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा.. CMHO को सौंपे

हडताल

संजू जैन जिला संवाददाता बेमेतरा:7000885784
बेमेतरा:राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों का आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है। बेमेतरा जिले में लगभग 400 कर्मचारियों ने रैली निकालकर सीएमएचओ को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया वहीं प्रदेशभर से सभी जिलों में करीब 16,000 कर्मचारियों ने बर्खास्तगी नोटिस का विरोध करते हुए अपना सामूहिक इस्तीफा सौंपा है

ज्ञात हो कि कर्मचारी 18 अगस्त से नियमितीकरण, ग्रेड पे और लंबित 27% वेतन वृद्धि सहित 10 मांगो को लेकर हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि शासन उनकी जायज़ मांगों को पूरा करने के बजाय लगातार बर्खास्तगी की कार्रवाई कर रहा है।

पिछले दिनों कर्मचारियों ने स्वास्थ्य भवन का घेराव भी किया था। आंदोलन को और मुखर करने के लिए कर्मचारियों ने आज पीपीई किट पहनकर रैली निकाली और आम जनता से भीख मांगी, जिसे वे मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने का संकल्प लिया।

जिलाध्यक्ष पूरन दास और प्रवक्ता डॉ. बृजेश दुबे ने कहा कि “यदि शासन हमारी मांगों को लेकर उतनी ही तत्परता दिखाता जितनी बर्खास्तगी की कार्यवाही में दिखा रहा है, तो यह स्थिति निर्मित नहीं होती।”

उन्होंने साफ किया कि आंदोलन शासन की दमनकारी नीतियों से नहीं दबेगा और जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, हड़ताल जारी रहेगी।

आंदोलन के कारण पूरे जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। ग्रामीण इलाकों से लेकर सुदूर वनांचल और शहरी क्षेत्रों तक चिकित्सा सेवाएं ठप हो चुकी हैं।

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. अभिषेक यादव, डॉ. सुमित मिश्रा, डॉ. डोमन यादव, डॉ. तृप्ति दुबे, डॉ. नीलेश देवांगन, मनीष शर्मा, दिनेश गंगबेर, प्रमोद साहू और जितेंद्र, सुरुती दुबे, श्वेता नेताम, रोशनी छेदया, हर्षा साहू अलीशा दास, रेणुका साहू, मीनाक्षी साहू बलवंत बंजारे, कुशुम पटेल, हेमलता कुर्रे सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button