छत्तीसगढ़

CG – मेयर-पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह : महापौर मीनल चौबे और 70 पार्षद इस तारीख को लेंगे शपथ, सीएम साय और मंत्रिगण भी होंगे शामिल…

रायपुर। रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे और 70 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 27 फरवरी को बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में होगा। यह भव्य आयोजन दोपहर 3 बजे शुरू होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

भाजपा और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद

इस समारोह में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू और पुरंदर मिश्रा सहित भाजपा और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। हाल ही में हुए नगर निगम चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 साल बाद महापौर का पद हासिल किया है।

मीनल चौबे रायपुर की दूसरी महिला महापौर

मीनल चौबे रायपुर की दूसरी महिला महापौर होंगी। उनके साथ 70 वार्डों के पार्षद भी शपथ लेंगे, जिनमें से 60% (42) भाजपा के, 7 कांग्रेस के और 3 निर्दलीय हैं।

भव्य आयोजन की तैयारियां

भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। शपथ ग्रहण के बाद नगर निगम की पहली सामान्य सभा होगी, जिसमें सभापति का चुनाव होगा। इसके लिए भाजपा ने धरमलाल कौशिक को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। मेयर मीनल चौबे के शपथ लेने के बाद मेयर-इन-काउंसिल (MIC) का गठन होगा और शहर के दस जोनों के लिए एक-एक जोन अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे। यह आयोजन न केवल नई परिषद के कार्यकाल की शुरुआत का प्रतीक होगा, बल्कि रायपुर के विकास के लिए नई उम्मीदें भी जगाएगा।

Related Articles

Back to top button