
जैन समाज के युवाओं की प्रतिभा को मिल रहा मंच, क्रिकेट प्रतियोगिता से समाज के युवाओं में उत्साह…
जगदलपुर। जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा शहर के हाता ग्राउण्ड में चल रही 8 दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरूवार को होने वाले मैच खराब मौसम के चलते रद्द करने पड़े तो वहीं शुक्रवार को इस प्रतियोगिता में तीन मैच खेले गए।
हर्षित जैन ने दिखाई अपनी प्रतिभा
जिसमें पहला मैच धैर्य 11 एवं विनम्र 11 के मध्य खेला गया, धैर्य 11 ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टीम 56 रन पर ही सीमट कर रह गई। तो वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी विनम्र 11 की टीम निर्धारित ओवर से पहले ही 3 विकेट खोकर 57 रन बनाकर टीम ने जीत हासिल कर ली। इस तरह विनम्र 11 की टीम को 7 विकेट से विजयी घोषित किया गया। विनम्र 11 की ओर से हर्षित जैन से बल्लेबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 26 रनों की नाबाद पारी खेली। एवं मैन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया।
शुभ 11 के कफ्तान राजेश बाफना ने भी दिखाया अपना दमखम
इसी तरह प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला शुभ 11 एवं संयम 11 के बीच खेला गया। शुभ 11 ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेकर 7 विकेट खोकर 12 ओवर में 105 रन बनाए। प्रतिद्वंदी टीम संयम 11 को 106 रनों का लक्ष्य दिया। किन्तु लक्ष्य का पीछा करने उतरी संयम 11 के खिलाड़ियों के अथक प्रयासों के बावजूद टीम 84 रन पर ढेर हो गई। और शुभ 11 की टीम ने संयम 11 को 21 रन से हराकर प्रतियोगिता का दूसरा मैच अपने नाम कर लिया। शुभ 11 के कफ्तान एवं गेंदबाज राजेश बाफना ने प्रतिद्वंदी टीम को केवल 12 रन देकर 3 विकेट लेने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मोक्ष 11 के राहुल सुराना ने खेली 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी… बने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
एवं शुक्रवार की प्रतियोगिता का अंतिम मैच सेवा 11 एवं मोक्ष 11 के बीच खेला गया। जिसमें मोक्ष 11 ने गेंदबाजी का निर्णय लेकर विपक्षी टीम सेवा 11 को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। सेवा 11 के खिलाड़ियों ने भी इस मौके को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में तब्दील करते हुए 95 रनों की एक अच्छी पारी खेली। इस दौरान मोक्ष 11 के गेंदबाज अंशुल गोलछा ने केवल 15 रन देकर सेवा 11 के 3 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। तो नरेश रीढ़ को भी 1 विकेट प्राप्त हुआ। तो वहीं सेवा 11 की बल्लेबाजी समाप्त होने के पश्चात् मोक्ष 11 पूरे 12 ओवर खेलने के बाद भी जीत के लिए जरूरी 96 रन न बना सकी। एवं जीत के करीब पहुॅचकर मोक्ष 11 की टीम 87 रन बनाकर 8 रन के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा। मोक्ष 11 की ओर राहुल सुराना से 6 छक्कों एवं 2 चौकों की मदद से सर्वाधिक 52 रनों की पारी खेली और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब भी अपने नाम किया।
सेवा 11 के प्रियांशु सुराना ने अपने प्रदर्शन से बदला मैच का रूख…बने मैन ऑफ द मैच
सेवा 11 की ओर से 14 गेंदों में 2 चौके, 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाने एवं मोक्ष 11 टीम का 1 विकेट लेने के लिए प्रियांशु सुराना को प्रतियोगिता के अंतिम मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता के अंत में विजेता एवं उपविजेता टीम को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। यह समस्त जानकारी जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन मीडिया प्रभारी राजकुमार बोथरा, कमलेश गोलछा एवं मनीष पारख ने दी।