छत्तीसगढ़

अरपा से शिवनाथ तक खुलेआम हो रही रेत की चोरी गहरी निद्रा में मस्तूरी खनिज विभाग की टीम जानें कहाँ कहाँ हो रही अवैध खनन पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा में खुलेआम कई अवैध रेत घाट चलाए जा रहे हैं जिसमें अरपा नदी और शिवनाथ नदी का सीना चीर के रेत माफिया रोज हजारों गाड़ियों से रेत का अवैध व्यापार कर रहे हैं लावर इटवा पाली कोनी विद्याडीह डोमगाँव मचहा मनवा कुकुर्दीकेरा भिलौनी गोबरी हरदी जोंधरा अमलडीहा शामिल हैं।

दिन रात हो रही अवैध खनन…

ग्रामीण बताते हैं कि दिन में सैकड़ो ट्रैक्टर इन अवैध रेत घाटों से रेत लोड करके निकलती है दिन में जहां मजदूरो से गाड़ी लोड कराई जाती है वहीं रात में भारी मशीन जैसे जेसीबी कों नदियों में उतार कर बड़े-बड़े गाड़ियों को लोड करके अवैध रूप से रेत का व्यापार किया जा रहा है पर इन पर कार्रवाई नहीं होती रेत माफिया इस बात को खुद स्वीकारते हैं कि उनकी सेटिंग ऊपर से नीचे तक है जिसकी वजह से इन पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती।

कब टूटेगी मस्तूरी में बैठे खनिज अधिकारीयों की गहरी नींद

मस्तूरी क्षेत्र में लगातार रेत का अवैध खदान कई जगह चल रहे हैं बावजूद इसके खनिज विभाग में बैठे जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं सब कुछ संज्ञान में होने के बाद भी ये कार्रवाई करने से बचते नजर आते हैं इनकी कौन सी मजबूरी है यह तो भगवान ही जाने पर एक बात साफ है अगर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाते तो शायद क्षेत्र में चल रहे अवैध रेत घाट को बंद कराया जा सकता है नदियों को भी बचाया जा सकता है अगर कुछ साल ऐसे और चलते रहे तो निश्चित रूप से नदियों से आपको रेत की जगह मिट्टी ही मिलेगी और पानी की समस्या जो अपने चरम पर है वह और भी गंभीर हो जाएगी।

अधिकारीयों की संरक्षण में फल फूल रहें रेत माफिया…

मस्तूरी क्षेत्र में दर्जनों अवैध रेत घाट चलाए जा रहे हैं जिससे सीधे-सीधे रेत माफियाओ को भारी लाभ हो रहा है अधिकारी अपनी पीठ थपथपाने के लिए बीच-बीच में कुछ गाड़ियों को पकड़कर दिखाते हैं की कार्रवाई हो रही है पर यह अवैध रूप से चल रहे दर्जनों रेत घाटों को बंद नहीं करा पा रहे हैं यह उनकी मजबूरी है या कुछ और यह तो अधिकारी ही बता पाएंगे पर जिस काम के लिए यह अधिकारी सरकार से पेमेंट लेते हैं उस काम को यह नहीं कर पा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button