छत्तीसगढ़

CG – जोंधरा में प्रेरणा के स्रोत बनी युवाओं की टीम संडे सेवा’ मुहिम से युवा बदल रहें हैं गाँव की तस्वीर पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//अगर मन में संकल्प और इच्छा शक्ति हो तो छोटे-छोटे प्रयासों से भी तस्वीर बदली जा सकती है। यह उदाहरण है जोंधरा गांव की जहां के युवा मिलजुल कर गांव में सेवा और समर्पण से नयी गाथा लिख रहे हैं। गांव के अनेक युवा हर रविवार को संडे सेवा की मुहिम से गांव को सुंदर बनाते हुए विकास के रास्ते पर ले जा रहे हैं। ‘संडे सेवा’ मुहिम के संयोजक ईश्वर श्रीवास ने बताया कि हर रविवार को इस मुहिम से जुड़े युवा सुबह से ही निर्धारित स्थान पर एकत्र होकर सेवा कार्य करते हैं। गांव के विकास के लिए जिस भी सेवा कार्य की आवश्यकता होती है वे समर्पित होकर के यह कार्य हर रविवार को करते हैं। युवाओं के इस कार्य से प्रेरित होकर के गांव के अन्य युवा भी इस मुहिम से जुड़कर के गांव के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। इसी का परिणाम है कि गांव की सड़के साफ सुथरी और सुरक्षित दिखाई पड़ती हैं। सड़कों, नदियों और तालाबों के किनारे हरियाली दिखाई देती है।धीरे-धीरे हर उम्र वर्ग के लोग इस मुहिम से जुड़ रहे हैं। इस मुहिम के सेवाभावी कार्यकर्ता विकास तिवारी, नारायण पटेल, फिरत थवाईत, दशरथ केवट, भूपेंद्र चंदेल,चंदू पटेल, बीर सिंह यादव,राजू प्रजापति, विवेक चंदेल, सूरज चंदेल, गोलू प्रजापति, राजकुमार थवाइत, रोहन थवाइत जैसे अनेक युवा हर रविवार को सुबह से ही इकट्ठे होकर कभी नदी- तालाबों की सफाई करते हैं तो कभी टूटे- फूटे सड़कों – पुलों की मरम्मत करते हैं सफाई करते हैं तो कभी सड़कों पर घायल पड़े गौ माता की सेवा करते हैं। यह युवा अभी तक गांव को हरा भरा बनाने के लिए ट्री गार्ड सहित सैकड़ो पेड़ लगा चुके हैं। गांव के हर लोग इनके कार्यों की प्रशंसा कर रहे हैं तथा हर संभव मदद कर रहे हैं।*

Related Articles

Back to top button