छत्तीसगढ़

CG – सोनसरी में निकाला गया तिरंगा यात्रा सरपंच सभापति और गणमान्य नागरिक हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//दिनांक 14 अगस्त दिन गुरुवार क़ो हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनसरी में तिरंगा यात्रा निकाला गया जो गाँव के बाजार चौक से शुरू होकर पुरे गाँव के हर मोहल्ले से गुजरी जिसका समापन मंदिर चौक में हुआ जिसमें मुख्य रूप से जिला पंचायत सभापति राधा खिलावन पटेल सरपंच सोनसरी तिलक मिर्झा कुंजल पटेल व गाँव के पंच उपसरपंच व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें,

इस अवसर पर सभापति नें तिरंगा यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा यात्रा आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व अर्पण कर चुके ज्ञात व अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने का महापर्व है। तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है, जिसे हर भारतीय को अपने घरों पर शान से फहराना चाहिए। यात्रा हर भारतीय के दिल में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति समर्पण, देशभक्ति व सद्भावना को उजागर करता है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को मस्तूरी विधानसभा के जोंधरा में भी निकाली गई तिरंगा यात्रा जिसका नेतृत्व खुद खिलावन पटेल द्वारा किया गया,आगे बताते है कि जब बात तिरंगे की आन बान और शान की होती है तब पुरे देश क़ो एक हो जाना चाहिए हम सभी क़ो राष्ट्र प्रथम की भावना सोंच रखनी चाहिए और पुरे विश्व क़ो पता चलना चाहिए की भारत में रहने वाले एक एक इंसान अपने देश भारत के लिए एक जुट है बात देश की आती हो तो सब क़ो मर मिटने क़ो तैयार रहना चाहिए,देश की तिरंगे क़ो उठा कर चलने का मौका मिलता है तब बहुत उत्साहित होता हूं अंत में उन्होंने जय हिन्द मेरा भारत महान बोलकर अपने वाणी क़ो विराम दिया।

Related Articles

Back to top button