छत्तीसगढ़

मस्तूरी में कल निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा सेना की अदम्य सौर्य और साहस के प्रति आभार दिखाने आयोजन इस जगह से सुबह 6 बजे होगा प्रारम्भ पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के जश्न में भाजपा पुरे देश में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाल रही हैं इसी कड़ी में सेना के प्रति आभार प्रकट करने एवं देश के दुश्मनों को हमारी एकता का परिचय देने के लिये,कल दिनांक 17,05,25 दिन शनिवार कों सुबह 6 बजे से तिरंगा यात्रा कन्या शाला पी एम श्री आत्मानंद मस्तूरी से स्टेट बैंक मस्तूरी तक निकाला जायेगा जिसमे आप सब शामिल होकर अपने देश के एकता अखंडता और सेना का मान बढ़ाए,बताते चलें कि भाजपा द्वारा पुरे भारत में जगह जगह सेना की मान बढ़ाने और उनके सौर्य का परिचय देनें के लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं,राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक के बैनर तलें तिरंगा यात्रा राजधानी समेत राज्य के सभी प्रमुख केंद्रों,जिला व विधानसभा क्षेत्रों और शहरों व कस्बों से लेकर गांवों तक में निकाली जा रही हैं। इसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भी प्रतिभाग किया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने हर देशवासी का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। धर्म पूछकर आतंकवादियों ने लोगों की हत्या की। इसके बाद पूरा देश निर्णायक कार्रवाई की मांग को लेकर खड़ा हो गया और ऐसा ही हुआ हमारी भारत की सेना नें उनको उनकी घर में घुस कर उनको और उनके आकाओ कों मौत के घाट उतारा।

Related Articles

Back to top button