छत्तीसगढ़

CG – कृषि विकास विस्तार अधिकारियों की लंबित मांगों को लेकर संघ नें जिले के मस्तूरी बिल्हा तखतपुर कोटा व बिलासपुर के एसडीएम को मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के नाम इनकी उपस्थिति में सौंपा गया ज्ञापन पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ, जिला बिलासपुर द्वारा आज ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं कृषि विकास अधिकारियों की लंबित मांगों को लेकर जिले के मस्तूरी,बिल्हा,तखतपुर,कोटा व बिलासपुर के एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उद्यानिकी विस्तार अधिकारी संघ के सदस्यों ने भी समर्थन दिया और उपस्थित रहे।

संघ के जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह क्षत्री ने बताया कि प्रदेश के कृषि विभाग में कार्यरत इन अधिकारियों की नौ सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर 8 एवं 9 सितम्बर को प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया गया था। इस दौरान संघ द्वारा काली पट्टी लगाकर कार्य निरंतर जारी रखा गया। किंतु अब तक शासन स्तर पर उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। आज संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के नाम सभी एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर लंबित मांगों को पूरा करने मांग किया है। साथ ही सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और कृषि विकास अधिकारी द्वारा आज से बिना संसाधन भत्ता के ऑनलाइन कार्य बंद रखा जावेगा जिससे किसानों के धान पंजीयन सत्यापन खाता सुधार पीएम किसान ई के वाय सी आदि महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होंगे। संघ के सदस्यों ने शासन से जल्द मांग पूरा करने की बात कहीं। जिले के मस्तूरी,बिल्हा,तखतपुर,कोटा व बिलासपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के दौरान मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष मनोज खांडेकर,बिल्हा ब्लॉक अध्यक्ष विजय सूर्यवंशी,कोटा ब्लॉक अध्यक्ष कौशलचंद्र शर्मा, तखतपुर ब्लॉक अध्यक्ष असित तिर्की,जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह,उमेश यादव,पुरुषोत्तम राठौर,हेमकुमार डहरिया,दीपक कौशिक ,सुजीत कंवर,अजय सिंह,मणिशंकर तिवारी,प्रीतम अनंत,पुष्पेंद्रधर दिवान,सतीश खरे,शशिकांत सहारे,बलभद्र परिहार,जागेश्वर मिश्रा, कलेश्वर बंजारे,भरत बर्मन,निशा चंदेल,ममता भगत,वर्षा दुबे,स्नेहा पाल,पिंकी साहू,दीप्ति भारद्वाज,विजेंद्र सिंह,नवीन मेश्राम,मनीष केरकेट्टा आदि कृषि अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button