ग्राम चटोद की महिलाओं को मिला पहला वेतन — कलेक्टर श्री मिश्रा ने सौंपा 4 लाख 76 हजार रुपये का चेक…ग्रीन पटाखों के निर्माण में महिलाओं की भूमिका बनी आत्मनिर्भरता का उदाहरण…
धमतरी, 08 अक्टूबर 2025/धमतरी जिले के ग्राम चटोद की महिलाओं के लिए आज का दिन गर्व और उत्साह से भरा रहा। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी इन महिलाओं द्वारा ग्रीन पटाखों के निर्माण कार्य में लगन और दक्षता से किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा ने उनके वेतन के रूप में 4 लाख 76 हजार रुपये का चेक सौंपा। यह राशि श्री गणेशा फायर वर्क्स प्रा. लिमिटेड की ओर से प्रदान की गई है।
*कलेक्टर श्री मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि जिले की महिलाएं आजीविका से जुड़कर आत्मनिर्भरता की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ग्रीन पटाखों का निर्माण पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण कदम है। इससे महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है।
श्री गणेशा फायर वर्क्स प्रा. लिमिटेड के डायरेक्टर श्री अनुज गोयल, अनंत उपाध्याय तथा प्रबंधक आशीष सिंह ने बताया कि ग्राम चटोद की महिलाएं लगन और कुशलता से कार्य कर रही हैं। आने वाले समय में उनके वेतन में वृद्धि करने पर भी विचार किया जा रहा है।
इस अवसर पर उर्वशी यादव, पुष्पलता, दुर्गा ललिता और कमलेश्वरी साहू सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
उल्लेखनीय है कि श्री गणेशा फायर वर्क्स प्रा. लिमिटेड में कार्यरत महिलाएं ‘बिहान’ स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं और आजीविका से संबंधित आर्थिक गतिविधियों में निरंतर योगदान दे रही हैं..
कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी महिलाओं को बेहतर कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि जिले में महिलाओं की भागीदारी से आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।