छत्तीसगढ़

भारत रकाउट गाइड़ बहनों द्रारा सैनिक भाई को रक्षा-सूत्र रक्षाबंधन बाँधने का कार्य किया गया

दुर्ग:-भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव जी एवं राज्य सचिव श्री कैलाश कुमार सोनी के दिशानिर्देश में तथा जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा एवं प्रभारी अधिकारी तनवीर अकील के मार्ग दर्शन में तथा जिला संगठन आयुक्त स्का बालक दास राऊत के नेतृत्व में एक राखी सैनिक भाई के नाम तैयार कर गाइड़ बहनों द्रारा सीमा सुरक्षा बल,आर्मी सैनिक, एन सी सी के छात्र को भी एवं पुलिस कर्मी अधिकारीयों को रक्षा सूत्र बांधने का कार्य किया गया जिसमें प्रभारी के रूप में R.I. रक्षित सैनिक परेड कंमाण्डर नीलकंठ वर्मा जी एवं प्लाटून कंमाण्डर राजेश मनी, समस्त सैनिक भाई को गाइड़ के छात्रोंओ तिलक चंदन लगाकर मिठशान से मुँह मिठा करा कर रक्षा सूत्र बांधने का कार्य किया गया देश की सुरक्षा के लिये उनके अमुल्य योगदान पर कृतियाँ व्यक्त किई जिसमें लोमन साहू, अनिल कुमार साहू, वीना,भारती देवी गुप्ता आदि उपस्थित रहें देश की सुरक्षा के लिये उनके अमुल्य योग दान पर सराहनीय कार्य किया गया।

94fa9f45-9e8d-4c2d-aa07-12d84138e4e5
81eddbe7-3a9f-4cce-b4ea-67f204359d75
94fa9f45-9e8d-4c2d-aa07-12d84138e4e5
2374a027-be3a-447e-a1a3-7b11b61916f3
2929839c-e192-4b4d-a187-ac6d590fa0ae
94fa9f45-9e8d-4c2d-aa07-12d84138e4e5

Related Articles

Back to top button