CG – थाने पहुंचा युवक, बोला- मुझे मरना है, फिर की ये हरकत, पुलिस के सामने दिया वारदात को अंजाम…..

रायपुर। राजधानी रायपुर से सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां थाने के अंदर एक युवक ने खुद का गला रेत दिया। युवक थाने पहुंचा और पुलिस के सामने ही खुद के गले पर ब्लेड चला दिया। इस घटना के बाद थाने के पुलिसकर्मियों ने युवक को गंभीर हालत में अस्तपाल में भर्ती कराया है। घटना मौदहापारा थाना क्षेत्र का है। युवक का नाम सूरज जोगी निवासी कुशालपुर है।
बताया जा रहा है कि रात में एक युवक मौदहापारा थाने पहुंचा और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि उसे मरना है। इतना कहते ही युवक ने अपने हाथ में रखी ब्लेड से गले पर वार कर दिया। पुलिस वाले कुछ समझ पाते उससे पहले युवक ने घटना को अंजाम दे दिया था।
युवक को लहूलुहान हालत में पुलिस ने मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के समय थाना में उपस्थित सीएसपी कोतवाली और थाना प्रभारी के निर्देश पर आहत को तत्काल मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया गया, युवक की स्थिति अभी सामान्य हैl आत्महत्या का कारण अज्ञात है l युवक के भाई सूरज योगी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि आहत नशे का आदी है और नशे की हालत में इस प्रकार की हरकतें करते रहता है। फिलहाल पुलिस मामले में जाँच कर रही है।



