CG – शादी नहीं होने से युवक था परेशान, सनक ऐसा कि शिवलिंग और नंदी को खंडित कर तालाब में फेंका, ग्रामीणों में भारी आक्रोश…..

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ओरमा गांव में युवक ने शादी नहीं होने पर गुस्से में भगवान शिव की मूर्ती को खंडित कर तालाब में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मामले में ग्रामीणों के साथ सरपंच ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बालोद जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
बालोद जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ओरमा में तालाब किनारे स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर शिवलिंग और नंदी की मूर्ति को खंडित कर दिया था। ग्रामीण जब मंदिर में पूजा करने गए तब मूर्तियों को खंडित देख गांव के अन्य लोगों को जानकारी दी। खंडित मूर्तियों का हिस्सा भी गायब था। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सरपंच के साथ जाकर थाने में इसकी शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस 298 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच में जानकारी मिली कि गांव के ही नरेंद्र निषाद ने ही इस तरह की हरकत की है। पुलिस कर्मी उससे पूछताछ के लिए उसके घर गए , घर वालों ने नरेंद्र के घर में नहीं होने की जानकारी दी। जब घर की तलाशी ली गई तो घर के अंदर कमरे में छुपा मिला। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
आरोपी ने बताया कि वह राज मिस्त्री का काम करता है। उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। इसी कुंठा में वह शराब पीकर 23 जुलाई की रात घर पहुंचा था। शादी ना हो पाने की कुंठा से गुस्साए नरेंद्र ने भगवान को इसका जिम्मेदार ठहराया और आधी रात को मंदिर में पहुंचकर मूर्तियां तोड़ दी और तालाब में फेंक दिया। इसके अलावा गांव के एक अन्य युवक मनोज से पुराने विवाद का बदला लेने उसके घर की चार साइकिल को भी तालाब में फेंक दिया।
आरोपी की निशानदेही पर तालाब से मूर्तियां बरामद की गई। हालांकि मूर्तियों के खंडित होने के चलते ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि जिस जगह पर शिवलिंग की स्थापना हुई थी उसी स्थान पर दूसरे शिवलिंग की स्थापना बुधवार को ग्राम समिति करेगी। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।