छत्तीसगढ़

फिर शिक्षकों की लापरवाही आई सामने रलिया में समय पूर्व ताला लगा भागे शिक्षक बी ई ओ बोलें होंगी कड़ी कार्यवाही जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा में चाहे जोंधरा क्षेत्र हो या सीपत क्षेत्र सरकारी स्कूल में लगातार शिक्षकों की लापरवाही देखी जा रही है जहाँ शिक्षक समय से पूर्व ही स्कूल में ताला लगाकर गायब हो जा रहे हैं स्कूलों के गेट में आपको ताला लटकता हुआ ही मिलेगा ऐसा हम सभी स्कूलों के बारे में नहीं बोल सकते पर आज आपको जयरामनगर के आगे ग्राम पंचायत रलिया में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का हाल बता रहे हैं यहाँ हम 10:10 में पहुंचे तब सफाई कर्मचारी धनीराम खांडेकर ताला लगा कर वापस जा रहें थे उनसे पूछने पर वो बताते हैँ की आज प्रधान पाठक स्कूल नहीं आए हैँ उनको कोई काम था पर बाकी दो शिक्षक आए थे और अभी घर गए हैँ हालांकि हम वहां पहुंचे तो वो वहां मौजूद नहीं थे अगर हम ये भी मान लें की शिक्षक स्कूल आए थे तो समय से पहले क्यों भाग गए सवाल यही हैँ की क्या मस्तूरी क्षेत्र में सरकारी स्कूलों की लचर ब्यवस्था के जिम्मेदार उच्च अधिकारी हैँ जो इनकों नियंत्रण में नहीं रख पा रहें हैँ या उन संकुल समन्वयक कों दोषी कहें जिन पर इनकों सँभालने की जिम्मेदारी होती हैँ या बी ई ओ कों जो मस्तूरी शिक्षा विभाग कों संभाल नहीं पा रहें क्यों की ये हरकत शिक्षकों की लगातार देखने मिल रही हैँ अभी अभी कुछ दिन पहले ही पचपेड़ी क्षेत्र के केंवटाडीह टांगर में भी प्रायमरी और मिडिल स्कूल के शिक्षक समय से पूर्व स्कूल बंद कर निकल लिए थे जिसको हमने ही प्रमुखता से छापा था और अब रलिया में भी यही हाल हैँ कही शिक्षकों कों ये तो नहीं लग रहा की इनकी भी गर्मी की छुट्टी हो गई हैँ अगर कोई शिक्षक ये समझ रहा हो तो बता दे की छुट्टी सिर्फ बच्चों की हुई हैँ इसलिए ये शिक्षक कंन्फ्यूज ना हो देखना होगा इन पर क्या कार्यवाही की जाती हैँ बात करें हरदाडीह की तो यहाँ एक ही प्रांगण में प्राथमिक और मिडिल स्कूल हैँ पर यहाँ भी दोनों स्कूलों में एक एक शिक्षक ही मौजूद थे भगवान जानें क्यों ऐसे लापरवाह शिक्षकों कों उच्च अधिकारी बिना सजा दिए छोड़ देते हैँ जिसके कारण ये सुधरने से रहें

हम जब से बी ई ओ का पदभार संभालें है तब से लेकर अब तक लगातार कोशिश कर रहें हैँ कि सिस्टम सुधर जाए शिक्षकों की लापरवाही पर लगाम लगाने का पूरा प्रयास कर रहें हैँ जो भी शिक्षक गलत करते पाए जाएंगे समय से पहले स्कूल बंद करने का शिकायत मिलेगा सबको नोटिस जारी करूंगा संतोष जनक जवाब नहीं मिला तो निलंबन की कार्यवाही की जायगी

ईश्वर सोनवानी
बी ई ओ मस्तूरी

Related Articles

Back to top button