राजनीती

सरगवां में हैं शाहिल का क्रेज गाँव की विकास होंगी तेज सरपंच प्रत्याशी बना ग्रामीणों नें उतारा विरोधियों कों कड़ी टक्कर देने कर रहें तैयारी पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//इस बार नगरीय निकाय चुनाव से लेकर पंचायत चुनाव में युवा वर्ग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं अपना चांस देख रहें हैं और साथ साथ गाँव के विकास कों आगे बढ़ाने आगे आ रहें हैं बात करें इस बार हुए विधानसभा चुनाव की तो वहां भी युवाओं कों ही अधिक से अधिक मौका देने का प्रयास सभी पार्टियों नें किया था और कई युवा चुनकर भी आए जिनकी कंधो पर सत्ता धारी पार्टी बीजेपी नें कई बड़ी जिम्मेदारी भी डाली हैं जो अच्छे से उसको निभा भी रहें हैं और अब नगरो और गावों में भी युवा राजनीति में आगे आ रहें हैं जो चाहते हैं की हर हाल में गाँव की विकास की गति कों तेज किया जाए और ऐसे लोगों कों राजनीति से बाहर कर दिया जाए जिन्होंने सरपंची के नाम पर पहले ही गाँव कों लूट डाला हो जो सिर्फ अपने आप कों बनाया हो जिन्होंने गाँव के लिए आए विकास कार्य कों ही रोक कर अपनी जेब भरी हो इसी कड़ी में मस्तूरी के सरगँवा से एक जाना पहचाना नाम नें सरपंची के लिए दावा ठोका हैं युवा ऊर्जावान गाँव के लाडला चहेते सभी के बीच लोक प्रिय शाहिल मधुकर जो युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भी हैं अब शाहिल अपने गाँव के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहते हैं जिनको पुरे गाँव का समर्थन भी मिल रहा हैं सभी का प्यार और दुलार आशीर्वाद भी बहुत मिल रहा हैं और गाँव वालों नें ही शाहिल मधुकर कों अपना प्रत्याशी बना कर मैदान में उतारा हैं जो अपने जनसम्पर्क में भी लग गए हैं हालांकि की विरोधियों से इनको कितनी कड़ी टक्कर मिलनी हैं ये तो वक्त ही बताएगा पर इस बार सरगँवा में अभी से राजनितिक महौल गरमाया हुआ हैं

क्या कहते हैं युवा प्रत्याशी शाहिल मधुकर

मेरा गाँव की राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं था पर जो भी गाँव में सरपंच बनता हैं वो गाँव की विकास भूल कर सिर्फ अपनी विकास करने लगता हैं जिसके कारण मुझे गाँव की राजनीति में सक्रिय होना पड़ रहा हैं अगर मैं सरपंच बनता हूं तो जो भी फंड गाँव के विकास के लिए आएगा उसका पूरा सदुपयोग किया जाएगा और बिना गाँव वालों के सलाह लिए बिना कोई भी कार्य नहीं करूँगा मेरा उदेश्य सिर्फ और सिर्फ गाँव का विकास करना होगा।

Back to top button