धमतरी इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार भोजराज साहू के निधन से पत्रकार संघ सहित मीडिया जगत में शोक की लहर… स्व. भोजराज साहू को शुक्रवार को मीडिया और जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी।

धमतरी। इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार भोजराज साहू के निधन से पत्रकार संघ सहित मीडिया जगत में शोक की लहर है। स्व. भोजराज साहू को शुक्रवार को मीडिया और जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी।
शुक्रवार को रेस्ट हाउस में रखे श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रम्हकुमारी की संचालिका सरिता बहन, विधायक ओंकार साहू, महापौर रामू रोहरा, पूर्व विधायक रंजना साहू, पूर्व महापौर विजय देवांगन, प्रखर समाचार के प्रधान संपादक दीपक लखोटिया, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर गुप्ता, अरूण चौधरी, प्रेम मगेंद्र, विशाल ठाकुर, उमेश वशिष्ट, अभिषेक पांडे, कांगे्रस जिला अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर, समाजसेवी राजेश शर्मा, मोहन लालवानी, राजेन्द्र शर्मा, तल्लीनपुरी गोस्वामी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत ही कम उम्र में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने सदैव निष्पक्षता और निर्भिक लेखन को प्राथमिकता दी। आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना, जनता की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाना उनकी पहचान थी। उनका स्वभाव बेहद सरल, सहज, हंसमुख और मिलनसार था। उन्हें एक निडर, कर्मठ और जनसरोकार से जुड़े पत्रकार के रूप में याद करते हुए उनके जाने को मीडिया जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। इस दौरान प्राजक्ता बहन, दीपक सोनकर, सूरज गहरवार, महेन्द्र पंडित, चेतन हिन्दूजा, नीलम चंद्राकर, नम्रता पवार, राजा देवांगन, शिवा प्रधान, मोहनी साहू, ऋतुराज पवार, महेन्द्र खंडेलवाल, देवेन्द्र आजमानी, हेमंत चंदाकर, जनसंपर्क विभाग से अमित नुनिवाल, हितेश गंगवीर, मोनू साहू, गोपाल साहू सहित मीडिया जगत से जुड़े लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
अंत में भोजराज साहू सहित शैलेन्द्र पटवा रायपुर, श्रीमती गुरबचन कौर छाबड़ा को श्रद्धांजलि दी गई।