CG – कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं में भारी आक्रोश सम्मान सुविधा प्रणाली और घटिया यूनिफॉर्म कों लेकर विरोध इनके नाम सौंपा गया ज्ञापन पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//कार्यकर्ता सहायिका संघ ने बीते दिनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की समस्याओं को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता–सहायिका संघ के आवाहन पर बड़ा आंदोलनात्मक कदम उठाया है। संघ द्वारा कलेक्टर व महिला बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी के नाम परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शासन द्वारा लागू की जा रही सम्मान सुविधा प्रणाली और गुणवत्ता विहीन यूनिफॉर्म (साड़ी) के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
संघ ने अपने ज्ञापन में स्पष्ट कहा कि 20 जनवरी 2026 से समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं शासन द्वारा दी जा रही घटिया गुणवत्ताहीन की साड़ी तथा सम्मान सुविधा प्रणाली का पूर्ण बहिष्कार करेंगी।
संघ का कहना है कि सम्मान सुविधा प्रणाली के नाम पर कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है,जबकि वे पहले से ही पोषण ट्रैकर,ई-केवाईसी,टीएच आर वितरण,गर्भवती व धात्री महिलाओं की निगरानी,बच्चों का पोषण स्तर सुधारने जैसे अनेक कार्यों का बोझ उठा रही हैं।
ज्ञापन में बताया गया कि शासन द्वारा दी जा रही साड़ी का कपड़ा बेहद घटिया स्तर का है,उसका स्टैंडर्ड और साइज सभी महिलाओं के अनुकूल नहीं है, जिससे हमें कार्य करने के दौरान असुविधा होती है। वहीं,सम्मान सुविधा प्रणाली के अंतर्गत प्रतिदिन फोटो अपलोड उपस्थिति दर्ज पहचान संबंधी नियमों में बार-बार बदलाव कर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है।
संघ ने मांग की है कि साड़ी के स्थान पर कार्य के अनुरूप प्रोफेशनल पहचान के लिए ब्लेजर,कोट, (लोगो) प्रदान किया जाए,जिससे हम कार्यकर्ता सहायिका सम्मान के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा सकें। ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की उपस्थिती रही।


