एनटीपीसी सीपत की सौगात कौड़िया और रलिया में 80 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन ये जनप्रतिनिधि रहें उपस्थित पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर सीपत//राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) सीपत ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आसपास के गांवों में विकास कार्यों को गति दी है। इसी क्रम में एनटीपीसी सीपत की ओर से ग्राम पंचायत कौड़िया और ग्राम पंचायत रलिया में कुल 80 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया। इन कार्यों में ग्राम पंचायत कौड़िया में बाउंड्री वॉल का निर्माण और ग्राम पंचायत रलिया में सीमेंट कंक्रीट (सीसी) सड़क का निर्माण शामिल है।
कौड़िया और रलिया में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रमों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य अरुना चंद्र प्रकाश सूर्या मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ ही जनपद अध्यक्ष सरस्वती सोनवानी, एनटीपीसी अधिकारी पांडे जी, शैलेश चौहान जी,जनपद सदस्य भास्कर पटेल, जनपद सदस्य उषा देवी केवट, मंडल सीपत के महामंत्री अभिलेश यादव, किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेश्वर पटेल और कौड़िया के सरपंच धनेश्वर साहू जी , बसंत पांडे, रलिया सरपंच रेखा बाई सांडे, शैलेन्द्र सांडे, नरोत्तम चंद्राकर, अश्वनी पटेल उपसरपंच,गोवर्धन यादव कमलेश साहू यदु राम साहू,लाकेश पटेल आनंद सिदार,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या ने कहा कि एनटीपीसी सीपत द्वारा गांवों में कराए जा रहे विकास कार्य सराहनीय हैं और इससे ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि सीसी सड़क निर्माण से रलिया गांव में आवागमन सुगम होगा। जिला पंचायत सदस्य अरुना चंद्र प्रकाश सूर्या ने भी एनटीपीसी के इस प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि यह विकास कार्य क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। साथ में एनटीपीसी के अधिकारियों से कहा कि वह जनता की अपेक्षा और आकांक्षाओं का भी ध्यान रखते हुए सी एस आर मद से जितना हो सके गांव के विकास के लिए पहल करते रहें
ग्रामीणों ने भी एनटीपीसी सीपत के इस पहल पर खुशी जताई और उम्मीद जताई कि इन विकास कार्यों से उनके गांवों में प्रगति और खुशहाली आएगी।