बद्री प्रसाद देवांगन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हार के इन छात्र छात्राओं नें 10वीं और 12वीं कक्षा में हासिल किया टॉप स्थान जानें पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//पुरे छत्तीसगढ़ में बीते दिनों 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया हैं जिसमे कई प्रतिभावान विद्यार्थियों नें साल भर मेहनत कर शानदार परिणाम लाया हैं और परिवार स्कूल और क्षेत्र का नाम बढ़ाया हैं मालूम हो कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में घोषित किया गया है, जिसमें राज्य के कई प्रतिभावान विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के मल्हार स्थित बद्री प्रसाद देवांगन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कई होनहार छात्र छात्राओं नें 12वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमे 80%के साथ प्राची रामलाल कैवर्त पहला स्थान 75% के साथ प्रीत बाल्मीकि बबलू बाल्मीकि दूसरा 71% के साथ स्नेहा यादव तीसरा स्थान हासिल किया वही कक्षा 10वीं बोर्ड में कक्षा में 92% के साथ कु,प्रांजल गुप्ता पिता सुनील गुप्ता पहला 89%के साथ प्रतिभा साहू नंदकिशोर साहू दूसरा 88%के साथ अनुग्रह बालकुसूम नें तीसरा स्थान हासिल किया स्कूल परिवार नें सभी विद्यार्थियों को बधाई वं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं शिक्षक करुणेश नापित नें सभी कों सफलता का परचम लहराने पर अपने सपनों को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ाना बताया है।