बद्री प्रसाद देवांगन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 8वीं और 5वी की बोर्ड परीक्षा में इन विद्यार्थियों ने मारी बाजी जानें पढ़े पूरी खबर
मस्तूरी के मल्हार स्थित बद्री प्रसाद देवांगन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थीयों नें 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओ में शानदार रेंक हासिल कर ना सिर्फ स्कूल का बल्कि क्षेत्र का भी नाम रोशन किया हैं इनके परीक्षा परिणाम कों लेकर ना सिर्फ स्कूल प्रबंधन बल्कि पेरेंट्स भी बहुत उत्साहित नजर आए आपको बताते चलें की कक्षा 5वी बोर्ड में कु,आकांक्षा साहू पिता दिनेश साहू ने 89,50% के साथ कक्षा में प्रथम,रघुवीर वर्मा पिता राजकुमार वर्मा,88,50% के साथ दूसरा स्थान और 86,50%के साथ रणवीर वर्मा पिता राजकुमार वर्मा कक्षा में तीसरा रहा,वही कक्षा 8वी बोर्ड में 94,67%के साथ सुजित कुमार पिता कन्हैया लाल कक्षा में पहला स्थान,88,33%के साथ कु,विभा वर्मा पिता सनत कुमार वर्मा दूसरे स्थान पर और 88,17%के साथ तीसरे स्थान पर कु,रुचि वर्मा पिता रोशन वर्मा रही हम शालेय परिवार की ओर से आप सभी छात्र छात्राओं कों आपकी उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हैं उक्त बाते स्कूल प्रिंसिपल प्रदीप वैष्णव द्वारा कही गई वही ये पूरी जानकारी शिक्षक करुणेश कुमार नापित एनएसएस प्रभारी द्वारा दी गई।