महासमुंद//शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं सराहनीय योगदान हेतु शासकीय उच्च प्राथमिक शाला रिमजी में शिक्षक पद पर पदस्थ ओमप्रकाश साव को “मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण 2025”ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान उनके द्वारा विद्यालय में किए गए नवाचार, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य के लिए प्रदान किया गया
साथ ही वर्षा नंद सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बानीगिरोला, श्री प्रदीप कुमार पटेल सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला कोड़ाडीपा रमाकांत पात्र प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तोरेसिंहा प्रमिला पटेल सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला अंतर्ला एवं दयासागर नायक प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला दर्राभाठा (नवागढ़)। यह शिक्षक सम्मान कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम आदर्श बालक उच्चतर मध्य.विद्यालय महासमुंद में दिनांक 16-01-2026 को आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विनय कुमार लंगेह कलेक्टर, योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुंद, विजय कुमार लहरे जिला शिक्षा अधिकारी,चंद्रहास चंद्राकर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ बीज भंडार निगम, इंद्रजीत सिंग खालसा गोल्डी राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट गाइड, अरुण प्रधान डाइट प्राचार्य उपस्थित रहे।
ज्ञानदीप पुरस्कार हेतु पूरे महासमुंद जिले से 3 शिक्षको का चयन हुआ था। मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, नवाचार को बढ़ावा देने और शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए दिया जाता है।
ओमप्रकाश साव ने अपनी शिक्षकीय सेवा के दौरान विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धि बढ़ाने, नियमित उपस्थिति सुधारने, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने तथा विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को बेहतर बनाने हेतु विशेष प्रयास किए हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी,वैज्ञानिक अभिरुचि बढ़ाने के लिए विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन कराया गया
जिसके तहत अब तक राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में शाला से 71 छात्रों का चयन, 11 छात्रों का चयन बाल वैज्ञानिक के रूप में इंस्पायर अवार्ड मानक के रूप हो चुका है। उनके कार्यों से विद्यालय को नई पहचान मिली है और क्षेत्र में सकारात्मक शैक्षणिक संदेश गया है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों,शिक्षक साथियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं। विद्यालय सिंघोड़ा संकुल में इस सम्मान को लेकर हर्ष और गर्व का वातावरण है। पूर्व में इन्हें नवाचारी शिक्षक, आदर्श शिक्षक सम्मान,छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।








