छत्तीसगढ़

CG Politics : कांग्रेस की ‘जय हिंद तिरंगा यात्रा’ में शामिल नहीं हुए छत्तीसगढ़ के ये दिग्गज नेता, गैर हाजिरी पर उठे सवाल….

रायपुर। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवानों के अदम्य साहस और इस ऑपरेशन की सफलता के लिए कांग्रेस ने आज रायपुर सहित सभी राज्यों के प्रदेश मुख्यालयों में जय हिंद तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही ।

रायपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में यह यात्रा आज दोपहर को कालीबाड़ी स्थित इंदिरा गांधी चौक से निकली जो कोतवाली चौक मालवीय रोड होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची। यात्रा के दौरान कांग्रेसी हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे ।

इस यात्रा में प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर, प्रभारी संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु, जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा सहित काफी संख्या में युवक और महिला कांग्रेसी मौजूद थे। इस यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यात्रा के कुछ देर बाद ही दिल्ली जाने के लिए भिलाई से रायपुर पहुंचे थे।

दीपक बैज ने कहा कि भारतीय सेना के जवान जिस तरह से पाकिस्तान को उसकी कायराना करतूत का जवाब दे रहे हैं, उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उन्हें सेल्यूट करने के लिए आज हमने जय हिंद तिरंगा यात्रा निकाली है इस मुद्दे पर सेना और देश के साथ है।

Related Articles

Back to top button