छत्तीसगढ़बेमेतरा जिला

CG:रानो स्कूल में तृतीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन…बच्चों के स्तर एवं उपलब्धि की दी गई जानकारी पालकों को दी गई… सौ प्रतिशत उपस्थिति वाले पांच बच्चे हुए सम्मानित

साजा विधानसभा क्षेत्र रानो

संजू जैन :7000885784

बेमेतरा :साजा विकास खण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रानो में तृतीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य द्वारिका राम वर्मा ने क्रमशः प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च एवं उच्चतर विभाग के बच्चों की परीक्षाफल, उनकी पढ़ाई और उपस्थिति संबंधित जानकारी पालकों को उपलब्ध कराई। साथ ही सभी को साथ मिलकर बच्चों एवं शाला के विकास में काम करने के लिए कहा।नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन ने माध्यमिक विभाग के पांच बच्चों वंदिका वर्मा, चंचल वर्मा, जाग्रति साहू, द्रोण वर्मा एवं चन्दन वर्मा को छःमाही सौ प्रतिशत उपस्थिति के लिए शिक्षकों एवं पालकों के हाथों सम्मानित कराया शिक्षिका ने उन्हें कॉपी, पेन, स्कैच पेन स्टेशनरी उपहार में प्रदान किया। नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन विगत चार वर्षों से सर्वाधिक उपस्थिति के लिए बच्चों के लिए ऐसा आयोजन करती आ रही है।साथ ही शिक्षिका ने सभी शिक्षकों एवं पालकों से सहयोग की अपील की है ताकि बच्चों एवं शाला का सर्वांगीण विकास हो सके।इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य द्वारिका राम वर्मा, माध्यमिक प्रधान पाठक किशुनराम साहू, प्राथमिक प्रधान पाठक उत्तम साहू, माध्यमिक अध्यक्ष सनातन साहू,अन्य सदस्यगण, पालक, समस्त शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button